कोरोना वायरस के बॉलीवुड इंडस्ट्री में असर दिखने लगा है। प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) के बाद मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस को कुछ समय तक बंद करने का फैसला किया है। करण जौहर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक नोट साझा करते हुए इस बात की घोषणा की है।
उन्होंने नोट में लिखा, 'भारत सहित पूरी दुनिया में कोविड 19 की महामारी को देखते हुए धर्मा प्रोडक्शन और उसकी यूनिट ने अगले नोटिस तक के लिए सभी काम रद्द कर दिए हैं। ये फैसला सभी की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।'
इससे पहले रविवार को इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा), फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए) के सदस्यों ने भी एक बैठक के बाद 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए अपने सभी काम को बंद करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का असर अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस वायरस की वजह से मनोरंजन जगत पर काफी असर पर पड़ा रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों की रिलीज को रद्द कर दिया है। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में अपने दूसरे चरण में है और इसे तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए पूरे महाराष्ट्र के सिनेमाघर, स्कूल,रंगशालाएं, शॉपिंग मॉल्स और क्रीडा स्कूल पहले से ही बंद किए जा चुके हैं। इस वायरस के चलते कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।
वहीं अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्म जेम्स बॉन्ड की अगली कड़ी नो टाइम टू डाय की रिलीज नंवबर तक के लिए टाल दिया गया है। 3 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म 'द न्यू म्युटेंट्स' की भी रिलीजिंग डेट को स्थिगत कर दिया गया है। वहीं फिल्म की नई रिलीजिंग डेट अभी सामने नहीं आई है। इनके अलावा और भी कई फिल्में और कार्यक्रम में जिनको कोरोना वायरस की वजह रद्द करने पड़े हैं।